शनिवार, 24 जनवरी 2015

बुधवार, 14 जनवरी 2015

पासवर्ड प्रबंधन - पासवर्ड बनाना और अनुरक्षण पासवर्ड

किसी के साथ सांझा करना असुरक्षित है। अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। केवल निर्धारित स्थान पर ही अपना प्रयोक्ता आईडी और और पासवर्ड भरें - जैसा आप सामान्यतः करते हैं। सामान्य से कुछ भी अलग होने की स्थिति में, जानकारी देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी को चोरी करने का प्रयास तो नहीं है। ई-मेल द्वारा प्राप्त किसी एक हाइपरलिंक (hyperlink) पर क्लिक करने पर पॉप-अप (pop up) के रूप में सामने दिखाई देने वाले किसी भी पृष्ठ पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड न दें। यह सुनिश्चित करने के पश्चात कि खुलने वाला पृष्ठ वास्तविक सेवा प्रदाता से है, address bar पर URL टाइप करके सेवा के लिए लॉगऑन करना बेहतर है। सूचना-कूटांकन (इनक्रिपशन) के बिना पासवर्ड को किसी फाइल अथवा किसी कंप्यूटर सिस्टम (पाम पाईलट अथवा मिलते-जुलते उपकरण) में न रखें। कम से कम प्रत्येक 90 (नब्बे) दिन में अपना पासवर्ड बदलें। यूनिक कैरेक्टर (विशेष अक्षरांक) : एक स्वीकार्य पासवर्ड में कम से कम पाँच (5) विविध कैरेक्टर होने चाहिए। कैरेक्टरों को दोहराने से उलटे-सीधे एक समान वाले शब्द बन सकते हैं और जिसे आसानी से सुलझाया (क्रैक) जा सकता है। कैरेक्टर टाइप : एक स्वीकार्य पासवर्ड में कम से कम तीन (3) विविध टाइप के कैरेक्टर होने चाहिए -- अपर केस, लोअर केस, संख्या, विराम चिह्न आदि। विभिन्न कैरेक्टर सेट के नमूनों से बने पासवर्ड को सुलझाना (क्रैक करना) मुश्किल है। लॉंग अल्फ़ा सिक्यूएंस (अधिवर्ण क्रम): एक स्वीकार्य पासवर्ड में तीन कैरेक्टर से ज्यादा अक्षर क्रम(अल्फाबेटिक सिक्युएंस) नहीं होना चाहिए। लोंग डिजिट सिक्युएंस (अधिसंख्यक क्रम) : एक स्वीकार्य पासवर्ड में दो कैरेक्टर से ज्यादा डिजिट सिक्युएंस नहीं होने चाहिए। निषिद्ध कैरेक्टर : कुछ ऐसे कैरेक्टर हैं जिनका प्रयोग पासवर्ड में करने पर असुविधा हो सकती है - 'डिलीट' उसी प्रकार का एक कैरेक्टर है। अपना पासवर्ड लिखना : किसी भी व्यक्ति को कभी भी अपना पासवर्ड लिखकर नहीं रखना चाहिए। लिखा हुआ पासवर्ड किसी को भी मिल सकता है। पासवर्ड ऐसा बनाए जो दूसरों के लिए अंदाजा लगाना अथवा क्रैक करना कठिन हो परंतु आपके लिए स्मरण करना और याद रखना आसान हो। पासवर्ड निम्नलिखित में से नहीं होना चाहिए : शब्दकोश के शब्द (विदेशी एवं तकनीकी शब्दकोशों को मिलाकर) किसी व्यक्ति अथवा वस्तु का नाम, स्थान ,सर्वनाम, फोन नंबर अथवा वाहन नंबर की-बोर्ड पर अक्षरों की सरल शैली की भांति उपरोक्त में से कोई भी विलोम अथवा श्रृंखला एक अच्छा पासवर्ड बनाने का एक तरीका है अपना ऐकरॉनिम (acronym) बनाना। अपने कंप्यूटर को अपना पासवर्ड याद रखने न दें। अपने कंप्यूटर/ब्राउज़र द्वारा प्रदत्त auto complete विकल्प का चयन न करें। यथासंभव किसी संवेदनशील सेवा का उपयोग करने के लिए एक अविश्वसनीय सिस्टम का प्रयोग न करें। यदि आपको करना ही पड़े, तो तत्पश्चात तत्काल एक विश्वसनीय सिस्टम से पहली बार में ही अपना पासवर्ड बदल दें।

आप Online 1 TB तक Data स्टोर कर सकते हैं

आप Online 1 TB तक Data स्टोर कर सकते हैं

क्या अपनी पुरानी photo, video को सहेज के रख पाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है ? कभी Hard Drive के ख़राब हो जाने से या Memory card crash हो जाने से आप अपने उन कीमती पलों की यादों को खो रहे हैं ? ये Blog आपके लिए बहुत काम का है. जानिए ऑनलाइन स्टोरेज के बारे में ? पहले Google, Hotmail और Yahoo जैसी कंपनियां हमे Email के लिए बहुत काम पर free space provide कराती थी जो की बहुत सिमित होता था. Technology के बढ़ने के साथ साथ लोगो के पास Digital Data की मात्रा बढ़ गयी और उनके सामने data safe रखने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की परेशानी खड़ी हो गयी. और तब online storage एक बेहतर समाधान बनके सामने आया जिसके द्वारा आप अपना कीमती data किसी online server पे store कर सकते हैं और उसे किसी भी जगह से access कर सकते हैं. प्रमुख Free Online Storage Provider

1. Google Drive Free Space :

15 GB Google Drive पे Account बनाने के लिया यहाँ क्लिक करें Google drive आपको सबसे ज्यादा space provide कराती है और साथ ही आपको online data editing की भी सुविधा मिलती है. इसका मतलब की आप अपने Documents को online edit भी कर सकते हो, आप अपने Desktop पर भी Google drive को install कर सकते है जिससे आपके desktop में Google drive का एक folder आ जायेगा. इस folder में आप जो भी data store करेंगे Google drive अपने आप इस cloud storage में पहुंचा देगा. Google drive आपको sharing का भी option देता है. अगर आप अपना data किसी और के साथ share करना चाहते हैं तो आप किसी विशेष file या folder को आसानी से शेयर कर सकते हैं.

2. One Drive Free Space :

7 GB One Drive पे Account बनाने के लिया यहाँ क्लिक करें One Drive की शुरुआत Sky Drive के नाम से हुई थी ये भी Desktop sync और data storage provider application है. One Drive Microsoft द्वारा संचालित Application है. इसका प्रयोग करने के लिए आपका Hotmail यूजर होना जरूरी है ये आपको 7 GB storage देती है इसके साथ भी आपको Microsoft office के cloud application से data editing की सुविधा मिलती है.

3. Amazon Cloud Drive Free Space :

5 GB Amazon Cloud Drive पे Account बनाने के लिया यहाँ क्लिक करें Amazon cloud drive द्वारा आप 5 GB तक data store कर सकते हैं और उसे online कहीं से भी access कर सकते हैं. Amazon cloud को आसानी से Laptop, Tablet या Mobile phone से भी access कर सकते हैं और कहीं से भी अपना data online स्टोर कर सकते हैं. 4. Dropbox Free Space : 2 GB Dropbox पे Account बनाने के लिया यहाँ क्लिक करें dropbox भी आपको 2 GB का online storage देता हैं but अगर आप अपने friends को invite करते हैं तो ये space 16 GB तक बड़ा सकता हैं. इसमें आप online photo album या work portfolio बना कर उसे आसानी से share भी कर सकते हैं. सभी online storage में dropbox सबसे ज्यादा popular online storage system है. क्या ये Space काम है ?? इस तरह से आपको 50 GB तक Space तो मिल जायेगा पर सवाल है की 1 TB स्पेस कैसे मिलेगा ?? जवाब आसान है, Google drive हो या One drive सभी में space लेने के लिए आपके पास एक Email account होना चाहिए और अगर देखा जाये तो आज कल हर इंसान के पास एक से ज्यादा Email accounts होते हैं. office वाला ईमेल, facebook वाला ईमेल, और कुछ ऐसी sites पे login करने वाला email जिस पर आप अपना असली data नहीं देना चाहते. बस यही काम आपको यहाँ पर भी करना है. Email ID बनाते जाइये और space बढ़ाते जाइए.

आसान तरीका.
1. Email ID की एक series बनाइये जिसे आप आसानी से याद रख सकें जैसे myemail0001@email.com myemail0002@email.com myemail0003@email.com

इन सबके प्रयोग से storage के लिए apply कीजिये और हर email के लिए आपको 40 से 50 GB तक space मिल जायेगा. सुविधा के लिए इन सब का password एक ही रखिये ताकि आपको आसानी से याद रहे. और password को कहीं सुरक्षित रखिये, साथ में ये information भी रखिये की किस Email ID वाले storage में आपने क्या स्टोर किया है ताकि आपको बाद में data ढूंढने में आसानी हो. Data searching को आसान बनाने के लिए सभी ID से store किये गए data को अपनी किसी एक Email ID के साथ Share कर लीजिये जिसे आप regular use करते हों. इससे आपको बार बार किसी ID को open नहीं करना पड़ेगा आप अपनी एक ही Email ID से बाकि सब ID पर स्टोर data access कर सकते हैं